पूज्य डॉ. बाबासाहब के नाम पर मत बटोरने वालों से सावधान रहें - योगिता सालवी

Sat 16-Nov-2024,07:40 PM IST +05:30
पूज्य डॉ. बाबासाहब के नाम पर मत  बटोरने वालों से सावधान रहें - योगिता सालवी  उत्तर नागपुर में मतदाता जागृती कार्यक्रम
  • संविधान में हर नागरिक को अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार हैं, इस अधिकार को अपना कर्तव्य समझकर पूरी सद्बुद्धि से इसका निर्वाह करें, यह आवाहन भी योगिता जी ने किया।

  • अंत में योगिता जी ने सभी मातृ शक्ति को स्वयं और अपने परिवार के हितों की रक्षा हेतु 100 % मतदान करने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

Maharashtra / Nagpur :

नागपुर/चुनावी मौसम में प्रचार सभाएं और रैलियों के बीच सबसे महत्वपूर्ण चीज़ अक्सर पीछे रह जाती हैं, वह हैं मतदान हेतु जागरूकता। लोकतंत्र को सशक्त और निष्पक्ष बनाएं रखने में मतदाताओं की भूमिका सबसे अहम होती हैं। इस ध्येय को साधने लोक जागरण मंच एवं इंडियन टैक्स पेयर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में उद्बोधन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर नागपुर के जरीपटका स्थित महात्मा गांधी विद्यालय के सभागृह में 16 नवम्बर को सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में योगिता सालवी जी मौजूद रही। योगिता जी एक सामाजिक कार्यकर्ता, अन्तधर्मिय विवाह परिवार समिति सदस्य, सेंसर बोर्ड सदस्य और जिल्हा नियोजन समिति की  सदस्य हैं। कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति को योगिता सोलवी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जो लोग सबसे पहले देश और समाज को प्राथमिकता देते हैं, उन्हें अपना अमूल्य मत देने का आग्रह उन्होंने किया। जो लोग केवल पुज्य डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर के नाम पर वोट बटोरना चाहे, उन्हें नकार देना चाहिए। संविधान में हर नागरिक को अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार हैं, इस अधिकार को अपना कर्तव्य समझकर पूरी सद्बुद्धि से इसका निर्वाह करें, यह आवाहन भी योगिता जी ने किया। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पूज्य महामानव डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को जिन्होंने चुनाव में हराया एवं उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से मुंबई लाने के पैसे देने से जिस तत्कालीन सरकार ने मना कर दिया था, आज वे लोग पूज्य बाबासाहब अम्बेडकर के नाम पर वोट मांगने निकले हैं। ऐसी संगठन व उम्मीदवारों से दूरी बनाए रखें और उन्हें चुने जो आपकी संस्कृति की रक्षा में आपका साथ दें।

अंत में योगिता जी ने सभी मातृ शक्ति को स्वयं और अपने परिवार के हितों की रक्षा हेतु 100 % मतदान करने का संकल्प लेने का आग्रह किया। मंच पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भारद्वाज और  मुरलीधर केवलरामानी की उपस्थिति रही। राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति हुई।